
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था,
मालूम नहीं था मुझे यहीं आकर मिलना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था….
उस आग के झोकों ने कुछ नहीं बिगाड़ा मेरा,
फूलों की खुशबू ने कुछ नहीं संवारा मेरा।
मैं थपेड़ों में लहकता बहकता चला गया,
इस बवंडर को भी आकर यही फिरना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था,
मालूम नहीं था मुझे यहीं आकर मिलना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था….
मंजर भी खूबसूरत था शायद,
पेड़ों के पत्ते भी झूम रहे थे,
मैं घिरा था उस बवंडर में,
हर पल एक नए किस्से बुन रहे थे,
मेरी सोच पर एक सोच हावी था,
क्या मैं उस बवंडर से निकल पाऊंगा,
सपने जो हजारों पंक्तियों में खड़े हैं,
क्या उनमें से एक भी पूरा कर पाऊंगा,
जब इस सपने की छाती को समंदर को ही चीरना था,
क्यों दिखे ये सपने जब यूं ही खिलना था…
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था,
मालूम नहीं था मुझे यहीं आकर मिलना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था….
उन यादों को, उन मर्जों को सुला देना चाहता था,
राह के हर एक गम को भुला देना चाहता था,
जब इस ठहरे हुए पल में नदीश के जल में,
अम्बर के कर में यूँ ही घिरना था…
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था,
मालूम नहीं था मुझे यहीं आकर मिलना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था….
पर खुदा भी कुछ सोच कर ये मेल कर रहा था,
अचानक एक आवाज थी “मैं खेल कर रहा था”
एक परी थी सुनहरी जब आंख मैंने खोली,
एक प्यारी सी मुस्कान और होठ पर थी बोली,
मेरी वर्षों की आशा को पंख मिलना था…
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था,
मालूम नहीं था मुझे यहीं आकर मिलना था।
दरिया से होते हुए समंदर में गिरना था….
अन्य मिलते-जुलते स्रोत: –
- ख्वाब में एक ख्वाब: एक ख्वाब -2
- व्यस्त संसार में व्यक्तिगत जीवन
- कौन कहता है मैं अकेला हूँ
- कल फिर गुजरा था उस गली से
- काश तू ऐसी होती
- हवा का झोंका है ये ज़िन्दगी
- क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती
- सुना है कल याद किया था किसी ने मुझे
- लगता है यूं ही कुछ खोया सा है
- तू अच्छी है सच्ची है लेकिन बोलती बहोत है
- मेरी और तुम्हारी कहानी कुछ यूं रही
- प्रेम: ईर्ष्या दिल का (हां हो रही है जलन मुझे)
- एक अजनबी लड़की