कल फिर गुजरा था उस गली से
जहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था,
कुछ जुस्तजू, कुछ चाहत
सब कुछ जोड़ आया था..
कल फिर गुजरा था उस गली से
जहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था…
वो वादियाँ वो मस्तियाँ आज भी याद हैं
वो हाथों में हाथें डाले
खेतों में सरसों की वो फुलझड़ियां,
नदी का वो किनारा
आज भी याद है
वो खिलखिलाता चेहरा,
मासूमियत था गहरा जिसको यूँ ही छोड़ आया था,
कल फिर गुजरा था उस गली से
जहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था,
कुछ जुस्तजू, कुछ चाहत
सब कुछ जोड़ आया था
कल फिर…..
वो गली जहाँ चलना और मचलना सीखा था,
हवाओं के साथ उड़ना और भंवरना सीखा था
क्या मजाल जो कोई
छोर ले एक तिनका इन हाथों से,
बचपन के उस राह पर
वो गरजना सीखा था
आज कल तो सब कुछ जैसे
भूल सा गया है
वो चाक – और मिट्टी से
जो पहाड़ा जोड़ आया था
कल फिर गुजरा था उस गली से,
जहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था
कुछ जुस्तजू, कुछ चाहत
सब कुछ जोड़ आया था..
कल फिर…..
ये बचपन चीज ही ऐसी है जो ता उम्र के लिए
एक मीठी याद बनाती है,
चाहें कुछ पानी हो या फिर हवा
खुद ही जहाज बनती,
तैराती और उड़ाती है ऐसी ही कुछ यादों से,
उन गलियों और उन बहारों से
आज फिर एक रिश्ता जोड़ आया था
कल फिर गुजरा था उस गली से
जहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था.
कुछ जुस्तजू, कुछ चाहत
सब कुछ जोड़ आया था..
कल फिर…
अन्य मिलते-जुलते स्रोत: –
- व्यस्त संसार में व्यक्तिगत जीवन
- कौन कहता है मैं अकेला हूँ
- काश तू ऐसी होती
- हवा का झोंका है ये ज़िन्दगी
- क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती
- सुना है कल याद किया था किसी ने मुझे
- लगता है यूं ही कुछ खोया सा है
- तू अच्छी है सच्ची है लेकिन बोलती बहोत है
- मेरी और तुम्हारी कहानी कुछ यूं रही
- दरिया से होते हुए समंदर में: एक ख्वाब -1
- प्रेम: ईर्ष्या दिल का (हां हो रही है जलन मुझे)
- ख्वाब में एक ख्वाब: एक ख्वाब -2
- एक अजनबी लड़की