Skip to content

लगता है यूं ही कुछ खोया सा है

आज देखा ही नहीं निगाह भर के उसे, लगता है यूं ही कुछ खोया सा हैआज देखा ही नहीं निगाह भर के उसे… कुछ वक्त का तकाज़ा था तोकुछ आहट भी न आयी उधर से,पलके… लगता है यूं ही कुछ खोया सा है

सुना है कल याद किया था किसी ने मुझे

सुना है कल याद किया था किसी ने मुझे,ये मोहब्बत है या कुछ औरबताना मुश्किल है… हिचकी भी आयी थी एक बारमां से जिक्र भी किया था,मां भी निकली सयानीबोली कम कम ही निवाला डाला… सुना है कल याद किया था किसी ने मुझे

क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती

क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती…ये मुस्कुराना, खिलखिलाना,नज़रों से नज़रें मिलाना,सब कुछ यूँ ही छूट जाती,क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती… ये डर हर पल डराये जाती है,धड़कनों को आग सी… क्या होता कहीं तू यूँ ही रूठ जाती

हवा का झोंका है ये ज़िन्दगी

हवा का झोंका है ये ज़िन्दगी,कैसे गुजर जाएगी,खबर भी न पाओगे।ये जो बनाते हो महल ख्वाब के हर वक्त,कैसे टूट जाएगीखबर भी न पाओगे… कहते हो वक्त ही नहीं है,थोड़ा सा मन-मस्ती करने के लिए,दुनिया… हवा का झोंका है ये ज़िन्दगी

काश तू ऐसी होती

काश तू ऐसी होती…हंसती, मुस्कुराती,मेरा हर एक गमयु ही मिटाती,इस हरियाली में हवाओं सीखुश्बुओं के जैसी होती,काश तू ऐसी होती… मैं हँसते – हँसते जब यूँ हीमायूस हो जाता हूँ, थका सा – हारा साजाने… काश तू ऐसी होती

कल फिर गुजरा था उस गली से

कल फिर गुजरा था उस गली सेजहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था,कुछ जुस्तजू, कुछ चाहतसब कुछ जोड़ आया था..कल फिर गुजरा था उस गली सेजहाँ वर्षों पहले कुछ यादें छोड़ आया था… वो… कल फिर गुजरा था उस गली से

कौन कहता है मैं अकेला हूँ

कौन कहता है मैं अकेला हूँ,ये माया का जो जाल व्हाट्सप्प व् यूट्यूब ने बना रखा है,करोङो को कहीं किसी वजह सेतो कहीं बिना किसी वजह के ही फंसा रखा है,उन्हीं में से मैं भी… कौन कहता है मैं अकेला हूँ

व्यस्त संसार में व्यक्तिगत जीवन

कैसे अपनी हसरतों से वाकिफ़ कराऊँ तुझे,अपने मन की उस गहराई को कैसे दिखाऊं तुझे,कैसे अपनी हसरतों….. तेरी हर एक आहट पर नजर है मुझको,हरकतों की हर एक खनखनाहट की खबर है मुझको,पर हैं कुछ… व्यस्त संसार में व्यक्तिगत जीवन